काशीपुर: ओएसटी सेंटर में दो दिन से नशा छुड़ाने वाली दवा खत्म
काशीपुर, अमृत विचार। राजकीय अस्पताल के ओएसटी सेंटर में दो दिन से दवा खत्म हो गई है, जिससे रोगियों को दवा की डोज नहीं मिल पाई है। इस कारण रोगियों को शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
काशीपुर के ओएसटी सेंटर में सिरिंज से नशा लेने वालों की काउंसलिंग और इलाज होता है। यहां से करीब 245 रोगी पंजीकृत हैं। जिसमें से करीब 117 से अधिक मरीज रोजाना दवा खाने ओएसटी सेंटर पहुंचते हैं। एक दिन भी दवा नहीं मिलने से रोगियों के हाथ पैरों में दर्द होने लगता है।
रोगी चिड़चिड़ा हो जाता है और आंखों व नाक से पानी आने लगता है। दवा न मिलने पर कई रोगी फिर से नशे के इंजेक्शन लेने लगते हैं। सेंटर में दवाएं नहीं होने से सेंटर में काउंसिलिंग भी नहीं हो पाती। सेंटर में खत्म होने वाली दवा अमूमन बाजार में नहीं मिलती है। मेडिकल स्टोर संचालक बिना मनोचिकित्सक की सलाह के इससे मिलते जुलते साल्ट की दवा नहीं देते हैं। ओएसटी प्रभारी डॉ. मनु पांडे ने बताया कि दवा के लिए डिमांड भेज दी गई है। जल्द की दवा ओएसटी सेंटर में पहुंच जाएगी।
