लखनऊ : पुलिस मुख्यालय परिसर में एनडीआरएफ जवानों ने लगाए पौधे

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को उप कमांडेंट अनिल कुमार पाल के साथ जवानों ने पुलिस मुख्यालय के सामने क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (न्यू लोकेशन) में पौधरोपण किया।

अनिल ने बताया कि एनडीआरएफ राहत-बचाव कार्यों के साथ पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाती आई है। 11 वाहिनी एनडीआरएफ ने अब तक 6305 पौधे लगाए हैं। इस मुहिम में बचाव कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कई तरह के फलदार एवं छायादार पौधों लगाकर लोगों को पर्यावरण का महत्व बताया।

ये भी पढ़ें - ज्ञानवापी मामले से पर्सनल लॉ बोर्ड को अलग किया जाये : अनीस मंसूरी

संबंधित समाचार