ज्ञानवापी मामले से पर्सनल लॉ बोर्ड को अलग किया जाये : अनीस मंसूरी
अमृत विचार, लखनऊ । पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से बहुत उम्मीद करना बेकार है। उन्होंने कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वैसी ही पैरवी करेगा जैसे उसने तीन तलाक़ और बाबरी मस्जिद मामले में की थी।
अनीस मंसूरी ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपनी इन्हीं करतूतों की वजह से देश के मुसलमानों में अपनी साख खो चुका है, इसलिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को ज्ञानवापी मस्जिद मामले में स्वयं को अलग कर लेना चाहिए। देश के मुसलमानों को अदालत पर पूरा भरोसा है लेकिन पर्सनल लॉ बोर्ड पर नहीं।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : शूटर अरबाज और उस्मान एनकाउंटर में चश्मदीदों का दर्ज हुआ बयान
