प्रयागराज : शूटर अरबाज और उस्मान एनकाउंटर में चश्मदीदों का दर्ज हुआ बयान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । उमेशपाल हत्याकाण्ड के मामले में बुधवार को न्यायिक आयोग ने चश्मदीदों का बयान दर्ज किया था। आयोग ने अरबाज के एनकाउंटर के मामले में चश्मदीदों से कई सवाल किए। जिसमें टीम को कई अहम सबूत मिले हैं।

बतादें कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या गोली मार कर की गयी थी। घटना में शूटर अरबाज ने उमेश पाल पर गोली चलाई थी। हत्याकांड में शामिल शूटरों की कार चलाने वाला पूरामुफ्ती निवासी अरबाज नेहरू पार्क के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश मौर्या और एसओजी की टीम ने भाग रहे अरबाज को घेर लिया था मगर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जवाबी फायरिंग में अरबाज ढेर हो गया था।

हत्याकाण्ड में शामिल उस्मान के एनकाउंटर के चश्मदीदों के बयान भी गुरुवार को दर्ज किया गया। दो सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम ने पूरा बयान दर्ज किया है। सरकार की तरफ से एनकाउंटर की जांच के लिए टीम गठित की गई है, टीम ने अब तक काफी सबूत जुटाये हैं।

इसके बाद कौंधियारा में शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान मुठभेड़ में ढेर किया गया था। इन दोनों एनकाउंटर की जांच के लिए शासन स्तर पर दो सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। फोरेंसिक टीम के साथ आयोग मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य जुटाया है, साथ ही एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों का बयान दर्ज किया चुका है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : श्रम न्यायालयों में पीठासीन अधिकारियों के पद भरे जाएंगे

संबंधित समाचार