बरेली: ई-रिक्शा के रूट निर्धारित होने पर चालकों में रोष, डीएम को सौंपने पहुंचे ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में कलर कोडिंग व रूट निर्धारित किए जाने की व्यवस्था लागू होने से ई रिक्शा चालकों में रोष है। सुबह से हो रही पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए रिक्शा चालक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट डीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

जिला अधिकारी मीटिंग में व्यस्त होने के कारण सीओ सिटी श्वेता यादव ने ई रिक्शा चालकों और संगठन के पदाधिकारियों को समझाते हुए कल आने को कहा। शहर में कलर कोडिंग व्यवस्था लागू होने से ई रिक्शा चालक परेशान हो गए हैं। ई रिक्शा चालकों का कहना है कि पुलिस समझाने की वजह ई-रिक्शा से सवारी उतरवा दे रही है और आगे नहीं जाने दे रही।

उनको केवल छह रूट निर्धारित किए गए हैं। जिस कारण उन्हें काफी दिक्कत होगी। इसके साथ ही उनके वाहन अगर लंबे रूट पर चलेंगे तो बैटरी खत्म होने का डर लगा रहता है। वह यातायात के इस नियम के खिलाफ हैं। गरीब ई-रिक्शा चालकों को अपने परिवार का गुजारा करने में काफी दिककत होगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: 3 चरणों में चलेगा मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान, छूटे 5 साल तक के बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण 

संबंधित समाचार