बरेली: 3 चरणों में चलेगा मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान, छूटे 5 साल तक के बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम से छूटे 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। इसका पहला 7 अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक और तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत पांच साल तक के ऐसे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करके उनका टीकाकरण किया जाएगा, जिनका पहले किसी कारण से टीकाकरण नहीं हो सका है। साथ ही टीकाकरण के प्रित फैली भ्रांतियों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। 

सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि जनपद में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण सत्र चलाया जा रहा है। इसके बावजूद किन्ही कारणों से कई बच्चे और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण छूट जाते हैं। इसी को लेकर पूरे देश में 7 अगस्त से मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान चलाया जाएगा। जिसमें आंगनवाड़ी और आशा वर्कर के माध्यम से ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां पर लोगों ने अपने पांच साल के बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण नहीं कराया है। जिसके बाद वहां पर टीकाकरण किया जाएगा। 

सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण बच्चों और गर्भवती महिलाओं को गंभीर बीमारियों की जटिलताओं से बचाता है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। लेकिन लोग भ्रांतियों और बच्चे को बुखार आने की वजह से उनको टीका नहीं लगवाते हैं, जोकि ठीक नहीं है। बुखार आने का मतलब है कि उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ रही है। जबकि हर टीके से बुखार नहीं आता है। इसलिए टीकाकरण जरूर कराना चाहिए, क्योंकि इससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं में कई तरह के जानलेवा बीमारियों से लड़ने की क्षमता का विकास होता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: कोयले से भरी मालगाड़ी की तीन बोगियों से निकला धुआं, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज