INC बंद होने से वाहन मालिकों की बढ़ी परेशानी, सरकार को भेजा गया पत्र, जल्द शुरू होने की उम्मीद
लखनऊ, अमृत विचार : ट्रांसपोर्टनगर स्थित इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर (आईएनसी) को हाल ही में बंद कर दिया गया है। बीकेटी में ऑटोमेटेड टेस्टिंग सिस्टम (एटीएस) के शुरू होने के बाद यह निर्णय लिया गया। वर्तमान में एटीएस पूरी तरह एक निजी एजेंसी द्वारा संचालित किया जा रहा है, जबकि आईएनसी में संसाधन परिवहन विभाग उपलब्ध कराता था और संचालन निजी एजेंसी के माध्यम से किया जाता था।
आईएनसी बंद होने के बाद अब वाहन मालिकों को अपने वाहनों की फिटनेस जांच के लिए बीकेटी स्थित एटीएस केंद्र जाना पड़ रहा है। इससे वाहन मालिकों को न केवल अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है, बल्कि समय और खर्च दोनों का बोझ भी बढ़ गया है। खासकर ट्रांसपोर्टनगर और आसपास के क्षेत्रों के वाहन स्वामियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
12.png)
इस समस्या को लेकर हाल ही में ट्रांसपोर्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने ट्रांसपोर्टनगर स्थित फिटनेस सेंटर आईएनसी को दोबारा शुरू किए जाने की मांग रखी। ट्रांसपोर्टरों की मांग पर इस संबंध में उच्च अधिकारियों और सरकार को पत्र भेजा गया है। वाहन मालिकों को उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कोई सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा, जिससे उन्हें राहत मिल सकेगी।
ट्रांसपोर्टनगर इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर को दोबारा खोलने के लिए उच्च अधिकारियों और सरकार को पत्र भेजा जा चुका है। अब काम निजी कंपनी के माध्यम से ही कराया जाएगा। सरकार इस पर कब निर्णय लेगी, यह फिलहाल कहना मुश्किल है। बीकेटी में ऑटोमेटेड टेस्टिंग सिस्टम पर प्रतिदिन करीब 260 वाहनों की फिटनेस होती है, जितनी पहले यहां आईएनसी में होती थी।
— प्रदीप कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन, लखनऊ
