बरेली: कोयले से भरी मालगाड़ी की तीन बोगियों से निकला धुआं, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। कोयले से भरी मालगाड़ी की तीन बोगियों में अचानक धुआं उठने से हडकंप मच गया। नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के मास्टर ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी देकर बुला लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शुक्रवार सुबह नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की तीन बोगियों में अचानक धुआं उठने लगा। बोगियों में लदा कोयला सुलगने से छुआ उठा था। सूचना पर स्टेशन मास्टर ने फौरन फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिती पर काबू पाया। नगरिया सादात स्टेशन मास्टर रफीक अहमद ने बताया कि तीन बोगियों से धुआं निकल रहा था। करीब आठ बजे उनके पास सूचना आई थी। उन्होंने फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मालगाड़ी बरेली से मुरादाबाद जा रही थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: जोगी नवादा में हिन्दू दुकानदारों ने बंद की दुकानें, कर्फ्यू जैसे हालात

संबंधित समाचार