अगस्त-सितम्बर में खाड़ी देशों और जर्मनी की यात्रा पर जायेंगे तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन

अगस्त-सितम्बर में खाड़ी देशों और जर्मनी की यात्रा पर जायेंगे  तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन

अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन अगस्त में खाड़ी के दूसरे दौरे पर जाने वाले हैं और सितंबर में जर्मनी की यात्रा पर जायेंगे। सीएनएन तुर्क ब्रॉडकास्टर ने शनिवार को सूत्रों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। एर्दोगन के कार्यक्रम में बहरीन, ओमान, कुवैत और इराक की यात्रा शामिल है।

 रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर में तुर्की के राष्ट्रपति जर्मनी की आधिकारिक यात्रा करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक एर्दोगन 9-10 सितंबर तक भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन और 18-19 सितंबर तक अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी भाग लेंगे। इससे पहले जुलाई में एर्दोगन ने सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा किया।

 यात्राओं के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए जिनमें तुर्की और यूएई के बीच कुल 50.7 अरब डॉलर के 13 समझौते शामिल हैं। इसके अलावा दौरे के परिणामस्वरूप तुर्की ड्रोन डेवलपर बायकर, जो अपने बेकरटार लड़ाकू ड्रोन के लिए जाना जाता है, ने सऊदी रक्षा मंत्रालय के साथ एक सहयोग समझौते और अधिग्रहण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। 

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में गर्भपात प्रतिबंध पर अस्थाई निषेधाज्ञा जारी