असम के धुबरी में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम का सदस्य गिरफ्तार, सीएम ने दी जानकारी
गुवाहाटी। असम के धुबरी जिले में पुलिस ने बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के एक सदस्य को शनिवार को पकड़ा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी।
हिमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि एबीटी के सदस्य अब्दुस शकूर अली को भारत-बांग्लादेश की सीमा के नजदीक से दबोचा गया। धुबरी पुलिस के नेतृत्व वाली एक टीम ने शकूर अली को आज सुबह बिलासीपारा पुलिस थाने के अंतर्गत सुदूर नायेरल्गा से कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस शकूर से पूछताछ कर रही है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
A member of the Ansarullah Bangla Team (ABT) module, Abdus Sukur Ali, son of Akbar Ali, from Takimari near the Bangladesh border, was apprehended early this morning from a remote area called Nayeralga under Bilasipara Police Station by a team led by @Dhubri_Police . Currently,…
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 5, 2023
मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा था कि असम में बड़ी संख्या में इस्लामिक आतंकी मॉड्यूल पनप रहे हैं, जिन्हें समय-समय पर निष्क्रिय किया जा रहा है और यह अभियान जारी रहेगा। इस साल अप्रैल में एबीटी से कथित संबंध रखने वाले तीन लोगों को धुबरी से गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल असम पुलिस ने भारतीय उपमहाद्वीप में एबीटी और अल कायदा (एक्यूआईएस) के नौ मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और इन संगठनों से कथित तौर पर जुड़े 53 लोगों को गिरफ्तार किया था।
असम सरकार ने संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी और निजी मदरसों में तोड़फोड़ को राज्य की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया था। इन मदरसों में आतंकवादी संगठनों से जुड़े शिक्षकों ने कथित तौर पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाया था। एबीटी को बांग्लादेश में एक्यूआईएस और इस्लामिक स्टेट (आईएस) का मुखौटा माना जाता है।
यह भी पढ़ें- बंगाल में बेकाबू कार ने दरोगा सहित दो लोगों को रौंदा, मौत, छह की हालत गंभीर
