रुद्रपुर: क्रिप्टो का प्रलोभन देकर महिला से ठगे साढ़े पांच लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। गांव दानपुर की रहने वाली एक महिला ने अज्ञात कॉलर पर क्रिप्टो के नाम पर लाखों की ठगी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम दानपुर निवासी मंजू यादव ने बताया कि 16 जनवरी 2023 को क्रिप्टो के चलते बैंगलोर से एक अज्ञात व्यक्ति जिसने अपना नाम अक्षय सुरेश बताया और उसने क्रिप्टो की आड़ में उससे ऑनलाइन लेनदेन करना शुरू कर दिया। शुरुआत में उसके खाते से बीस हजार रुपये का लेनदेन हुआ और धीरे-धीरे रकम की राशि बढ़ने लगी।

तीन लाख तक की रकम पहुंचने के बाद उसके बदले साढ़े पांच लाख रुपये के क्रिप्टो मांगे। तो आरोपी ने आनाकानी करनी शुरू कर दी, जबकि आरोपी के दस्तावेज उसके पास थे। आरोप था कि आरोपी ने उसके साथ साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी की है, क्योंकि तीन लाख रुपये ऑनलाइन देने के बाद क्रिप्टो की कीमत साढ़े पांच लाख रुपये बन गई थी। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार