रामनगर: टेंपो वाहनों पर कार्रवाई से भड़के चालको किया कोतवाली का घेराव
रामनगर, अमृत विचार। रविवार को कोतवाली पुलिस ने रानीखेत रोड पर नियम विरुद्ध तरीके से चल रहे टेंपो वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 10 से अधिक टेंपो वाहन कोतवाली लाकर खड़े कर दिए पुलिस की इस कार्रवाई से भड़के दर्जनों टेंपो चालकों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी की अगुवाई में कोतवाली पहुंचकर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का घेराव कर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहाकि रानीखेत रोड जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि इस मार्ग की यातायात व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए इसके समर्थक है। लेकिन गरीबों का उत्पीड़न नहीं करना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमण करने वाले सभी लोगों के खिलाफ एक जैसी कार्रवाई करें कार्रवाई में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए तो वहीं उन्होंने कहा कि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर सोमवार को सभी टेंपो चालको एक बैठक बुलाई गई है जिसमें इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि जो आज टेंपो वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उन्होंने कहा कि यह सभी वाहन चालक रानीखेत रोड पर नियमो का उल्लंघन कर रहे थे फिलहाल जांच की जा रही है लेकिन उन्होंने कहा कि रानीखेत रोड पर अव्यवस्था किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी , सभासद तनुज दुर्गापाल, टेम्पू यूनियन अध्यक्ष यूसुफ कुरैसी , छात्र नेता ललित कडाकोटी , प्रशांत मनराल , हर्षवर्धन पांडेय , इमरान खान , महावीर रावत मौजूद रहे।
