हल्द्वानी: आशा वर्कर्स ने किया यू-विन एप का विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रविवार को आशाओं ने यू-विन एप का विरोध किया। उन्होंने विभाग पर एएनएमओ का काम उनपर थोपने का भी आरोप लगाया। राजकीय महिला अस्पताल में नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए आशा वर्कर्स ने कहा कि विभाग यू-विन एप चलाने को उनपर दबाव बना रहा है, उन्हें धमकी भी दी जा रही है।

यूनियन की अध्यक्ष रिंकी जोशी ने कहा कि आशाओं की नियुक्ति सिर्फ मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए की गई थी, लेकिन आज उनके ऊपर कई जिम्मेदारियां थोप दी गई हैं। कहा कि यू-विन एप पूरी तरह अंग्रेजी में है। कई आशाएं आठ पास हैं, जिससे उन्हें एप चलाने में दिक्कत आ रही है।

उन्होंने सरकार व विभाग से यू-विन एप की जिम्मेदारी एएनएमओ को सौंपने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में प्रीति रावत, सरोज रावत, भगवती बिष्ट, माधवी पांडे, रीना बाला, आरती, चंपा मंडोला, जीवंती, फरीन, सायमा सिद्दीकी, बीना उपाध्याय, मंजू पांडे समेत कई आशाएं मौजूद रहीं।