उधम सिंह नगर: काशीपुर, बाजपुर व जसपुर के बड़े बाजारों से यूजर चार्ज वसूली शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

जल्द सितारगंज, खटीमा, रुद्रपुर व गदरपुर में भी शुरू होगी यूजर चार्ज की वसूली

30 से लेकर 200 रुपये तक लिया जा रहा है यूजर चार्ज

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर में शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ सफाई रखने के लिए जिला पंचायत ने काशीपुर, बाजपुर और जसपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों के बड़े बाजार में यूजर चार्ज की वसूली शुरू कर दी है। अब जिला पंचायत ने सितारगंज, खटीमा, रुद्रपुर और गदरपुर में भी यूजर चार्ज वसूली की तैयारी शुरू कर दी है।

हाईकोर्ट ने पूर्व में निकायों के साथ ही जिला पंचायत को भी ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़े की सफाई व्यवस्था करने के आदेश दिए थे। इसके अलावा अन्य विभागों को भी सफाई व्यवस्था करने के आदेश दिए थे। इसके बाद जिला पंचायत ने जिले के सभी ब्लॉकों के ग्रामीण क्षेत्रों के बड़े बाजार से यूजर चार्ज वसूली का निर्णय लिया गया। इसके बाद नगर निगम के बायलॉज से यूजर चार्ज तय करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया और फिर उसे शासन को प्रेषित किया गया।

शासन से प्रस्ताव पास होने के बाद निगम ने पिछले दिनों के काशीपुर, बाजपुर और जसपुर ब्लॉक के बड़े बाजारों से यूजर चार्ज की वसूली करना शुरू कर दिया गया है। यह चार्ज दुकानों के हिसाब से लिया जा रहा है। जिला पंचायत के अधिकारियों के अनुसार यह चार्ज 30 रुपये से 200 रुपये तक लिया जा रहा है। इससे जिला पंचायत को करीब 5 हजार रुपये तक का राजस्व प्राप्त होगा।


काशीपुर, बाजपुर और जसपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों के बड़े बाजार में यूजर चार्ज की वसूली शुरू कर दी गयी है। जल्द ही सितारगंज, खटीमा, रुद्रपुर और गदरपुर ब्लॉक में भी यूजर चार्ज की वसूली शुरू कर दी जाएगी। इससे शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र भी साफ-सुथरे नजर आएंगे।
-तेज सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर

 

संबंधित समाचार