काशीपुर: यूक्रेन में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर की धोखाधड़ी

काशीपुर: यूक्रेन में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर की धोखाधड़ी

काशीपुर, अमृत विचार। यूक्रेन में ड्राइविंग लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से साढ़े छह लाख हड़पने का मामला सामने आया है। यूक्रेन से किसी तरह भारत आकर पीड़ित ने पुलिस को आरोपी इमिग्रेशन संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मोहल्ला कानूनगोयान निवासी इमरान अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बाजपुर निवासी फेम उर्फ फईम हुसैन से उसकी मुलाकात चीमा चौराहा स्थित उसके ऑफिस में हुई थी। फईम ने उसे बताया कि उनकी फर्म विदेश मंत्रालय में रजिस्टर्ड है। उस पर विश्वास कर पीड़ित ने वर्ष 2021 में यूक्रेन में ड्राइविंग लाइसेंस दिलाने के लिए 6.50 लाख रुपये फईम को उसके बताए अनुसार देकर रसीद प्राप्त कर ली।

लेकिन फईम हुसैन ने रुपये प्राप्त करने के बाद भी उसका ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर नहीं दिया। जिस कारण वह यूक्रेन में लाइसेंस के बिना टैक्सी नहीं चला पाया। वही पीड़ित ने यूक्रेन में रहने वाले फईम के भाई पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है।