बरेली: झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत, दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

तापमान में आएगी गिरावट

बरेली, अमृत विचार। दिन भर उमस भरी गर्मी से शाम को हुई झमाझम बारिश से राहत मिली। मौसम विज्ञानी ने अगले दो दिनों तक मध्यम से तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। करीब 85 मिलीमीटर वर्षा की संभावना है। इससे अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड होने का पूर्वानुमान है। जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. आरके सिंह ने बताया कि गरज-चमक के साथ होने वाली मध्यम से भारी वर्षा की वायुमंडलीय परिस्थितियां तैयार हो रही हैं। जिससे आगामी दो दिन हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। इस दौरान औसतन अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- जरा हटके...जरा बचके...बिना तांगा चालक के 'घोड़ा' सरपट दौड़ा, देखें VIDEO

संबंधित समाचार