लखनऊ : 53 लाख की ठगी करने वाला जेई डेढ़ साल बाद गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । टेंडर दिलाने के नाम पर ठेकेदार से 53 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले कनीय अभियंता (जेई) को डेढ़ वर्ष बाद इंदिरा नगर पुलिस ने इंदिरा नगर स्थित घर से गिरफ्तार किया है।

इंदिरा नगर प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि ऐशबाग के मोतीझील कॉलोनी निवासी ठेकेदार अब्दुल कादिर ने गत 15 फरवरी 2022 को उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ (यूपीआरएनएसएस) के जेई सुशील वर्मा के खिलाफ टेंडर दिलाने के नाम पर 53 लाख रुपये हड़पने व पैसे वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अब्दुल का आरोप था कि मूलरूप से बस्ती के वाल्टरगंज निवासी सुशील वर्मा ने विभाग में काम दिलाने के बदले उससे 34 लाख रुपये लिए थे। जिसके बदले लखीमपुर में जिला सहकारी बैंक के भवन निर्माण, मितौली में गौशाला, मैगलगंज में जिला सहकारी बैंक की पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत का काम दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद मैगलगंज जिला सहकारी बैंक का काम भी बिना वर्क आर्डर दिए करा लिया।

अब्दुल के मुताबिक 19 लाख रुपये खर्च निर्माण में लगे। जिसका भुगतान भी आरोपी ने नहीं कराया। करीब 53 लाख ऐंठने के बाद सुशील ने ठेकेदार को गाली देते हुए भगा दिया था।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : शीतगृहों में अमोनिया टैंक का कराना होगा परीक्षण

संबंधित समाचार