कर्नाटक: स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव ने एचडी कुमारस्वामी को कहा 'पागल प्रेमी'
बेंगलुरु। कांग्रेस सरकार के खिलाफ जेडीएस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर निशाना साधते हुए, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव ने उन्हें ‘पागल प्रेमी’ कहा, जो पिछली विधानसभा में किंगमेकर बनने का सपना देख रहे थे लेकिन चुनाव के बाद बर्बाद हो गए।
उन्होंने कहा कि “कुमारस्वामी विधानसभा चुनाव से पहले किंगमेकर बनने का सपना देखा थे, लेकिन जनादेश से उनके सपने चकनाचूर हो गए। इसलिए वह एक पागल प्रेमी जैसे हो गए हैं, जिसके किंगमेकर बनने के सपने चकनाचूर हो गए हैं। इसलिए, वह हमारी सरकार के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से कुमारस्वामी की नींद और चैन खत्म हो गया है और वह अवसाद में आकर हमारी सरकार के खिलाफ अपुष्ट आरोप लगा रहे हैं। वह आरोप लगा रहे हैं लेकिन इसे साबित भी करना होगा। वह हवा में गोलियां क्यों चला रहे हैं?
गुंडुराव ने कर्नाटक सरकार के खिलाफ आरोप लगाने के लिए पेन ड्राइव लहराने के लिए कुमारस्वामी के व्यवहार पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “कुमारस्वामी एक अवसर पर पेन ड्राइव लहराते हैं और दूसरे अवसर पर सीडी दिखाकर हमारी सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हैं। अगर उनके पास वास्तव में कोई दस्तावेजी सबूत है, तो वह उन्हें जारी करें। हममें से किसी ने भी कुमारस्वामी को नहीं रोका है।
अगर एचडीके बार-बार भेड़िया आया भेड़िया आया वाली कहानी के नायक की तरह व्यवहार करते हैं तो कौन डरेगा?” यूरोप से वापस लौटने के बाद कुमारस्वामी ने कांग्रेस सरकार पर हमला जारी रखते हुए उसके अधिकारियों के खिलाफ 1,000 करोड़ रुपये के तबादला-कारोबार करने का आरोप लगाया है।
कुमारस्वामी ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बेंगलुरु-मैसूर इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर (बीएमआईसी) परियोजना सहित कांग्रेस सरकार के कथित भ्रष्टाचार संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने की अपनी योजना का भी खुलासा किया है।
ये भी पढ़ें - पांचवें सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, महाकाल का किये दर्शन
