कर्नाटक: शौचालय मामले की जांच के लिए CID की टीम पहुंची उडुपी, कॉलेज के शौचालय में बनया गया था विवादित वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

उडुपी (कर्नाटक)। अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की टीम एक कॉलेज के शौचालय में विवादित वीडियो बनाने से संबंधित मामले की जांच के लिए मंगलवार को यहां पहुंची। कर्नाटक सरकार ने यह मामला सोमवार को जिला पुलिस से लेकर सीआईडी को सौंप दिया था। पुलिस उपाधीक्षक अंजुमाला नायक के नेतृत्व में टीम उडुपी जिले के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची और मामले से संबंधित जानकारी एकत्र की।

ये भी पढ़ें - लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा: PM का ‘मौनव्रत’, विपक्ष का सरकार पर मणिपुर सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों की अनदेखी का आरोप 

सीआईडी टीम ने अब तक जांच का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधीक्षक एच.ए. मछिंद्र और पुलिस उपाधीक्षक बेलियप्पा के साथ चर्चा की। पुलिस ने कहा कि टीम पीड़िता, आरोपी छात्रों और कॉलेज प्रबंधन के प्रतिनिधियों से सबूत जुटाएगी। 19 जुलाई को हुई इस घटना ने राजनीतिक विवाद का रूप ले लिया था और शहर में कई विरोध प्रदर्शन हुए थे।

इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान पैरामेडिकल कॉलेज के शौचालय में एक लड़की की वीडियो बनाने की आरोपी तीन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। कुछ हलकों में घटना को सांप्रदायिक नजरिए से देखा गया क्योंकि पीड़िता और आरोपी अलग-अलग धर्मों से संबंध रखती हैं। भाजपा ने तीन लड़कियों की गिरफ्तारी और घटना की विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच की मांग को लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के मुंह पर लगाया तमाचा, PM को संसद के प्रति बनाया जाए जवाबदेह: शिवसेना (उद्धव गुट)

संबंधित समाचार