हवा से बातें करेगी चीन की ट्रेन, 350 KM प्रति घंटा है रफ्तार, दुनिया की सबसे हाई-स्पीड फ़क्सिंग बुलेट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

गुईयांग। दक्षिण पश्चिम चीन के गुइझोऊ प्रांत की राजधानी गुईयांग से एक फ़क्सिंग बुलेट ट्रेन रवाना हुई जिसकी गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। गुइयांग-नानिंग हाई-स्पीड रेलवे गुइझोउ प्रांत और दक्षिण चीन के गुआंग्शी ज़ुआंग स्वायत्त क्षेत्र, दोनों के लिए यह 350 किमी/घंटा की डिज़ाइन की गई गति वाली पहली हाई-स्पीड रेल है।

 ऊंचे पहाड़ों और खड़ी घाटियों सहित रेल खंड पर जटिल भू-आकृतियों के कारण, गुइयांग-लिबो खंड में 86 पुल और 62 सुरंगें हैं। पुलों और सुरंगों का माइलेज अनुभाग के कुल माइलेज का 90 प्रतिशत है। 

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में चाकू घोंपकर दो लोगों की हत्या, इस साल की 24वीं वारदात

संबंधित समाचार