अमेरिका में चाकू घोंपकर दो लोगों की हत्या, इस साल की 24वीं वारदात

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को प्रांत के सैन जोस में दो लोगों की चाकू घोंपकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी गयी है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया था कि शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने एक किशोर और उसकी परदादी को चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस को सैन जोस से दो शव बरामद हुए है।

 मृतकों के बारे में अभी पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुयी है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अब तक चाकू मारकर 24 लोगों की हत्या की जा चुकी है।

अमेरिका लॉन्ग आइलैंड में कई वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत 
न्यूयॉर्क। अमेरिका में न्यूयॉर्क प्रांत के लॉन्ग आइलैंड में रविवार देर रात एक राजमार्ग पर कई वाहनों की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। नासाउ काउंटी पुलिस ने सोशल मीडिया पर सोमवार को बताया कि रविवार को स्थानीय समयनुसार शाम करीब 0720 बजे एक कार की सनराइज हाईवे पर ‘तेज गति’ से पश्चिम की ओर जा रहे तीन वाहनों की टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पांच अन्य को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया जिसमें से दो की हालत गंभीर बतायी गई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- जलवायु परिवर्तन आपके पालतू जानवरों को कैसे प्रभावित करेगा?

संबंधित समाचार