हल्द्वानी: पेंशनर्स को झूठे आश्वासन देकर गुमराह कर रही सरकार
संघर्ष समिति ने किया 12 अगस्त को सीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन का ऐलान
हल्द्वानी, अमृत विचार। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तराखंड कुमाऊं मंडल की एक बैठक मंगलवार को बुद्धपार्क में हुई। जिसमें पेंशनर्स ने सरकार पर झूठे आश्वासन देकर गुमराह करने का आरोप लगाया। साथ ही 12 अगस्त को मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया।
गणेश दत्त मेलकानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पेंशनरों ने 4 अगस्त को श्रम शक्ति भवन दिल्ली में धरना-प्रदर्शन के दौरान पुलिस के अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा की। कहा कि वृद्धजन शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे, जिन्हें जबरन पुलिस वैन में डाला गया।
वक्ताओं ने कहा कि समिति ने 1 से 15 अगस्त तक देश में आक्रोश दिवस मनाने का आह्वान किया है। अभी तक सरकार ने 2017 से लंबित तीन सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं किया है। जिससे समस्त पेंशनरों में रोष पनप रहा है।
संयोजक जगत सिंह डोबाल ने कहा कि मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। 12 अगस्त को सभी पेंशनर्स देहरादून मुख्यमंत्री के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक पेंशनर्स से धरना-प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की। बैठक में पान सिंह नेगी, केएस जौहरी, जगदीश चंद्र पंत, मधुसूदन लोहनी, राजेंद्र वालिया, ब्रजमोहन तिवारी, सोमनाथ, मोहन सिंह समेत केएमवीएन, परिवहन निगम, सेंचुरी पेपर मिल, वन निगम से पेंशनर्स मौजूद रहे।
