बस्ती : औचक निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर व शौचालय में मिली गंदगी, गुस्साईं बीडीओ
अमृत विचार, बस्ती । बीडीओ गौर वर्षा बंग द्वारा मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर और शौचालय में गंदगी देखकर वह गुस्सा गईं। गुस्से में उन्होंने तुरंत विद्यालय परिसर को साफ कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उनको पता चला कि अभी तमाम छात्राओं को बैग, ड्रेस और जूता-मोजा आदि नहीं मिला है। इसके बाद उन्होंने उपस्थिति पुस्तिका का भी जांच किया, जांच करने के दैरान पता चला कि कक्षा सात में पंजीकृत 30 छात्राओं में से 20 ही मौजूद हैं, जबकि कक्षा-छह में 40 के सापेक्ष 30, कक्षा-आठ में 30 के सापेक्ष 27 छात्राएं उपस्थित रहीं।
वार्डन ने बताया कि आईफ्लू के कारण अनुपस्थित छात्राएं छुट्टी लेकर घर चली गई हैं। हॉस्टल निरीक्षण के दौरान पता चला हॉस्टल में मच्छरदानी नहीं है, जिसपर बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए खामियों को दूर करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - जिम्मेदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करें : चन्द्र भूषण सिंह
