आगरा : किशोरी को लेकर गया परिचित के घर, दुष्कर्म कर बनाया वीडियो  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। शहर के छत्ता थाना क्षेत्र में एक किशोरी को पड़ोस में ही रहने वाला युवक बहलाकर एक परिचित के घर ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस सबका उसने वीडियो शूट कर लिया और उसे वायरल कर दिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि पीड़ित किशोरी के पिता सब्जी का काम करते हैं। उसी मोहल्ले में एक किरायेदार रोहित रहता है। बीते चार अगस्त को पीड़िता के पिता और मां घर पर नहीं थे। तभी रोहित पीड़िता को फुसलाकर एक परिचित के घर ले गया। वहां किशोरी से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़िता इससे घबरा गई। मामले की जानकारी परिजनों को होने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। अब पुलिस ने पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। 

 ये भी पढ़ें -अयोध्या: सरयू इंटरनेशनल के बच्चों ने शपथ ले संभाली जिम्मेदारी

संबंधित समाचार