बांदा : सड़क हादसों में छात्रा समेत दो की मौत
अमृत विचार, बांदा । मेडिकल कॉलेज से अपने भाई के साथ इलाज करवाने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रही छात्रा को अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एक अन्य घटना में बाइक से बहन के घर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव निवासी सीमा (21) पुत्री राजाराम बुधवार की दोपहर अपने भाई संतोष के साथ मेडिकल कॉलेज इलाज करवाने को आई थी। अस्पताल से दवा लेने के बाद बाइक में बैठकर वापस अपने गांव जा रही थी, तभी गायत्री नगर मोहल्ला स्थित लोहिया पुल के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक ने उसकी बाइक में जोर की टक्कर मार दी। ठोकर लगने से सीमा बाइक से उछलकर नीचे जा गिरी और उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। उसे तत्काल रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। खबर पाकर परिवार के अन्य लोग भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतिका के भाई संतोष ने बताया कि सीमा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
एक अन्य घटना में चित्रकूट जिले के अरदहा बरेठी गांव निवासी उदयभान (35) पुत्र माखन बुधवार को अपनी बहन पूजा के घर पन्नाह मर्का से बाइक में सवार होकर दूसरी बहन रजनी के घर झन्नापुरवा जा रहा था। जैसे ही वह कमासिन थाना क्षेत्र के वीरा मुसीवां गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां कुछ देर के बाद की उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान मृतक की जेब में मिले मोबाइल फोन पर घर वालों का नंबर खोजा और जानकारी दी। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गये। मृतक के बहनोई सुनीत ने बताया कि उदयभान किसानी का काम करता था।
ये भी पढ़ें - अलीगढ़ : रसलगंज में धर्मस्थल की मूर्तियां और छत का हिस्सा क्षतिग्रस्त, हंगामा
