Kanpur Dehat News: सेंगुर नदी में डूबने से रिटायर्ड शिक्षक की मौत, गोताखोरों ने निकाला शव

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में सेंगुर नदी में डूबने से रिटायर्ड शिक्षक की मौत।

कानपुर देहात में सेंगुर नदी में डूबने से रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने प्रथमिक छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।  

कानपुर देहात, अमृत विचार। उमारिया गांव गुरूवार को मवेशी चराने गए एक रिटायर्ड अध्यापक सेंगुर नदी में नदी डूब गए। दूसरे दिन गोताखोरों ने शव नदी से निकाला। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने प्रथमिक छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।  

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के मजरा उमरिया निवासी हरदेव(65) रिटायर्ड शिक्षक थे। गुरूवार को वह मवेशी चराने खेतो पर गये थे। तभी मवेशी सेंगुर नदी में घुस गए उन्हे निकालाने के लिए वह भी नदी चले गए तेज बहाव होने के कारण वह नदी में डूब गए स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे खोजने का प्रयास किया लेकिन उसका पता नही चल सका।

दूसरे दिन गोताखोरों ने जगदीशपुर गांव के पास से हरदेव का शव बरामद किया जिससे पत्नी गेंदावती पुत्र रवीश भाई अनिल,का रो रो कर बुरा हाल है।चैकी इंचार्ज देवीपुर केपी सिंह ने प्रथमिक छानबीन  केे बाद शव का पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। कोतवाल प्रोमोद शुक्ला ने बताया प्रथम द्रष्टया डूबने से मृत्यु प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी।

संबंधित समाचार