प्रतापगढ़ : बहन के घर गए युवक की बेरहमी से हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । जेठवारा थाना  के चमरूपुर गांव में गुरुवार रात करीब 10 बजे मोहम्मद शरीफ (45) की राड से मारकर हत्या कर दी गई। इससे गांव में हड़कंप मच गया। तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क है।

 

शरीफ की बहन की शादी गांव में ही वसीम के साथ हुई है। उसके जेठ नईम और शकील से विवाद होने पर बहन ने अपने भाई शरीफ को फोन किया। इस पर वह मदद के लिए पहुंच गया। वहां कहासुनी होने लगी और बात इतनी बढ़ गई कि उन लोगों ने लोहे की राड से शरीफ के सिर व गर्दन पर कई वार कर दिए। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। रात में पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार जान गंवाने वाला मोहम्मद शरीफ वैसे तो ट्रक चलाता था, पर मुंबई व जिले में उस पर लूट आदि के केस चल रहे थे। उसे एक साल पहले एसटीएफ ने मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर पकड़ा था और उसे जेल भेजा था। चार महीने पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को हिरासत में ले लिया।

हालांकि अभी वह इससे इन्कार कर रही है। शाम चार बजे पोस्टमार्टम से शव घर लाया गया व दफन कर दिया गया। थानाध्यक्ष जेठवारा अभिषेक सिरोही ने बताया कि रंजिश व तात्कालिक विवाद में घटना हुई है। केस दर्जकर जांच की जा रही है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट के चार न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश

संबंधित समाचार