रुद्रपुर: भाई-बहनों ने युवक को घर में खींचकर पीट, फिर उतारा मौत के घाट 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर के प्रीतविहार से निर्मम हत्या का मामला सामने आ रहा है। एक युवक कि धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है की पड़ोस में रहने वाले 3 भाइयों ने और दो बहनों ने हत्या को अंजाम दिया है। युवक की हत्या करने से पहले भाई- बहनों ने उसे घर के अंदर खीचा और उसकी जमकर धून डाला।  

युवक का नाम प्रकाश चौहान उम्र 19 साल बताई जा रही है। मूल रूप से युवक गोरखपुर यूपी का रहने वाला था। लेकिन उसका परिवार करीब 40 साल से यहां रह रहा था। कुछ साल पहले ही वो लोग वार्ड नंबर 25 प्रीतविहार फाजिलपुर महरौला में आए थे।

उसके माता-पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। इस दौरान वह अकेले किराए पर रह कर मजदूरी करता था। पड़ोसी शिवम कोली, राहुल पासवान समेत कई लोगों ने बताया कि शुक्रवार को वह ड्यूटी से आया था और मोहल्ले में घूम रहा था।

 
घटनाक्रम

पड़ोस में रहने वाली युवती की युवक से बहस हो गई। इस दौरान युवती के भाई आए और प्रकाश को फंटी से वार किया। फिर उसको घर में खीचा और उसको आधे घंटे तक जमकर पीटा। इसके बाद एक धारदार हथियार से वार कर जान ले ली। शोर होने पर पड़ोसियों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बीच रंपुरा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गए थे। पुलिस एक आरोपी को कोतवाली ले आई। इधर एसपी सिटी मनोज कत्याल, फॉरेंसिक टीम के कई लोग मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी का कहना है कि जांच की जा रही है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

 

पड़ोसियों की प्रतिक्रिया 

पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी आधे घंटे से युवक को पीट रहे थे। जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद जब आरोपियों ने दरवाजा खोला तो युवक को गोद में उठाकर अस्पताल ले गए। 

लोगों के अनुसार आरोपी भाई बहन पहले भी आसपास के युवकों को प्रताड़ित कर चुके हैं। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों बहनों ने कई बार आसपास के युवकों पर छेड़छाड़ के फर्जी केस दर्ज कराए हैं। ये लोग आसपास के लोगों को भी धमकाते रहते हैं।
 
आरोपी भाई बहनों ने घर के अंदर पड़े खून को पानी से धोने का प्रयास किया। साथ ही आरोपियों के एक भाई ने अपने शरीर में ब्लेड से निशान भी बनाए, ताकि पुलिस को लगे कि मृतक ने भी इस पर वार किया है।

बताया जा रहा है कि मृतक प्रकाश की एक भाई और बहन है। पड़ोसियों का कहना है कि मृतक की बहन काजल की शादी कुछ वर्ष पहले नौरंगाबाद दुनका जिला बरेली में हुई है। भाई पप्पू इन दिनों मूल घर गोरखपुर गया है। 

यह भी पढ़ें: Gaurikund Landslide: दो लोगों के शव बरामद, 16 का चल रहा सर्च अभियान 

 

 

संबंधित समाचार