पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा- कर्नाटक की तर्ज पर पंजाब में भी बनाए जाएं वीर बेटियों के स्मारक
अमृतसर। पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो लक्ष्मीकांता चावला ने शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के सभी नगरों, महानगरों में शहीदों के स्मारक बनाने के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में वीर बेटियों के भी स्मारक बनाए जाएं। प्रो चावला ने कहा कि मुख्यमंत्री मान का फैसला बहुत अच्छा है। इसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में होगी ‘क्लस्टर संसाधन समन्वयक’ शिक्षकों की नियुक्ति
उन्होंने कहा कि अमृतसर के शहीद बेटे मदनलाल ढींगरा को सभी भूल चुके, जिसका 114 वर्ष बाद स्मारक बना है। उन्होंने कहा कि दुर्गा भाभी, राम रखी, कैप्टन लक्ष्मी बाई सहगल, पार्वती देवी और रानी झांसी जैसी क्रांतिकारी महिलाओं के स्मारक पंजाब में बनाएं जाएं और स्कूलों के पाठ्यक्रम में भी इनके नाम शामिल किए जाएं।
उन्होने कहा कि कर्नाटक में जैसा रानी चनम्मा का स्मारक बना है वैसा ही पंजाब की वीर बेटियों के स्मारक पंजाब में बनाए जाएं। अच्छा तो यह रहेगा कि जो पंजाब के बेटे बेटियां देश के लिए आजादी से पहले और आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए शहीद हुए , उन सबका जीवन चरित्र स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया जाए।
उन्होंने कहा कि आज भी देश की रक्षा के लिए सैन्य और अर्धसैन्य बलों के जो जवान देश के लिए बलिदान हो रहे हैं उनके स्मारक उनके गांव में बनें और सभी स्कूलों का नाम उन शहीदों के नाम पर रखा जाए जिस स्कूल या कालेज में उन्होंने शिक्षा पाई है। केवल मूर्तियां लगाना या नाम रखना काफी नहीं, उन शहीदों के बलिदान की गाथा भी सब देशवासियों को याद रहे, यह आवश्यक है।
ये भी पढ़ें - केंद्रीय अधिकारिता और सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने की रेल मंत्री से त्रिपुरा से और ट्रेनें शुरू करने की मांग
