कांग्रेस नेता और JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा- आजादी को बचाए रखना युवाओं की जिम्मेदारी

कांग्रेस नेता और JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा- आजादी को बचाए रखना युवाओं की जिम्मेदारी

जयपुर। कांग्रेस नेता और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने युवाओं से आलोचनात्मक नजरिया अपनाने का आह्वान करते हुए शनिवार को कहा कि इस देश की आजादी को बचाए रखना उनकी (युवाओं की) जिम्मेदारी है। युवा नेता ने कहा कि देश को बनाने में दशकों लगते हैं और बड़ी कुर्बानियां देनी पड़ती हैं।

ये भी पढ़ें - अधीर रंजन चौधरी ने कहा- जरूरत पड़ी तो अपने निलंबन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का कर सकता हूं रुख 

उन्होंने कहा कि देश कोई केक नहीं है जिसे 'जोमैटो' पर ऑर्डर कर लेंगे। वह यहां राज्य स्तरीय 'युवा महापंचायत' के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘‘युवा होने का मतलब यह है कि हम हर चीज ज्यादा महसूस करते हैं। अगर हमारे आसपास किसी इंसान के साथ उसके कपड़े के चलते, उसके प्रेम करने के चलते, उसके खाने के चलते उसके साथ कोई अत्याचार हो रहा है अगर हम चुप हो गए तो मान लीजिए आप नौजवान नहीं है चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो।

अगर हमने आवाज उठाई तो हम नौजवान हैं चाहे हमारी उम्र कुछ भी हो।’’ कन्हैया कुमार ने कहा,‘‘ अपने आसपास होने वाले अत्याचारों को महसूस करना.. ।आलोचनात्मक दृष्टि से देखने का मतलब केवल नकारात्मक देखना नहीं होता है आलोचनात्मक होने का मतलब होता है कि तब नकारात्मकता भी देखेंगे जब खाली सकारात्मकता की बात हो रही होगी और तब सकारात्मकता भी देखेंगे जब सिर्फ नकारात्मकता की बात हो रही हो।

आलोचना का मतलब होता है कि चीज को पूरी तरह देखना।’’ उन्होंने कहा कि नौजवान होने का मतलब है कि पुरानी पीढ़ी की जो अच्छी चीजें हैं, गौरवशाली परंपरा के तौर पर उन्हें आगे बढ़ाएंगे और जो चीजें अप्रासंगिक हो गई हैं नौजवान होने के दम पर उसे चुनौती देंगे। उन्होंने कहा,‘‘देश कोई केक नहीं है कि हम जामैटो पर इसको आर्डर कर लेंगे। देश को बनाने में दशकों लगे हैं और लोगों ने अपनी जिंदगी की कुर्बानियां दी हैं।’’

युवाओं से आजादी की कीमत समझते हुए इसे बचाए रखने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि आजाद देश में, आजाद नागरिक की तरह, आजादी से जिंदगी जीने का हमारा अधिकार है लेकिन इस आजादी का बचाना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस आजादी को बचाना और उस आजादी पर जब भी कोई आंच आए तो खुल कर डटकर उसके सामने खड़ा हो जाना भी नौजवान होना होता है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें - ममता बनर्जी ने लगाया आरोप, कहा- केंद्र ने मणिपुर में अत्याचार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की