हल्द्वानी: आरटीई के तहत लगने वाले आय प्रमाण पत्र जांचे जाएंगे
हल्द्वानी, अमृत विचार। यूनिवर्सल कान्वेंट स्कूल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश लेने वाले अभिभावकों के आय प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। इस संबंध में कई शिकायत आई हैं, जिनमें फर्जी तरीके से कई लोगों ने आय प्रमाणपत्र बनाकर आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाया है। संबंधित बीईओ को इसके लिए निर्देशित किया गया है।
कहा कि निजी विद्यालयों को सीबीएसई और आरटीई की गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करने को कहा गया है। कोविड के दौरान की फीस ने लेने और नॉन एनसीईआरटी की किताबें चलाने को लेकर भी स्कूलों को सख्त हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि फीस, परिवहन, ड्रेस आदि को लेकर विद्यालयों के माध्यम से बच्चे पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा। स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से इस संबंध में बात करेगा। सीधे बच्चे से उक्त के बारे में कहने पर उसकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है। विद्यालयों में कौशल विकास को सुदृढ करने को कहा गया है।
इससे पूर्व आयोजित सभा में विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों ने अपनी समस्याएं बताईं। उनका निवारण करने की मांग की। खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर सीबीएसई कॉर्डिनेटर मंजू जोशी, यूनिवर्सल प्रबंधक सुनील जोशी, पीएसए अध्यक्ष कैलाश भगत, महामंत्री एमपी जोशी, हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।
