अयोध्या: वसुधा वंदन के तहत 835 ग्राम पंचायतों में रोपे जायेगें करीब 62 हजार पौधे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लक्ष्य किया गया तय 

अयोध्या, अमृत विचार। वसुधा वंदन योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में एक स्थान चिह्नित कर 15 अगस्त को 75 पौधे रोपे जाएंगे। इसे अमृत वाटिका नाम दिया गया है। वाटिका ग्राम पंचायत स्तर पर बनाई जाएगी। इसमें ग्राम प्रधान और ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की सहभागिता रहेगी। आजादी के अमृत महोत्सव योजना के समारोह में प्रदेश में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक ग्राम, विकास खंड, नगर पालिका, नगर पंचायत और जिला स्तर पर किया जाएगा। 

बताया गया है कि हर गांव को सौ तिरंगे और 75 पौधे अभियान के तहत दिए जा रहे हैं। प्रत्येक गांव को कम से कम 100-100 तिरंगा झंडे दिए जाएंगे। साथ ही शिलाफलकम का लोकार्पण होगा। सभी गांवों में 75 पौधे लगेंगे। ब्लाकों में झंडे पहुंच भी गए हैं। नगर पालिका, नगर पंचायत, ब्लाक व पंचायत में नौ अगस्त से 15 अगस्त के बीच कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

जिला समन्वयक दीपक कुमार ने बताया कि इसके अलावा कार्यक्रम में शिलाफलकम का लोकार्पण, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन एवं ध्वजारोहण व राष्ट्रगान सम्मिलित हैं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम होगा। शहीद स्मारक की धरोहर विषयक आधारित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, अधिकारियों को दिए निस्तारण के आदेश

संबंधित समाचार