बहराइच: निलेश बने अध्यक्ष और मंत्री बनी दृश्या, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ इकाई का गठन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के माधवपुरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज इकाई का गठन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आदरणीय मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में कॉलेज इकाई का गठन हुआ।

जिला संयोजक ने बताया कि कालेज इकाई अध्यक्ष निलेश, उपाध्यक्ष पप्पू यादव, रितिक यादव, शिवांगी सोनकर व कालेज मंत्री दृश्या द्विवेदी ,कॉलेज राष्ट्रीय कला मंच ज्योत्सना, सगुन, कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य श्रेष्ठ त्रिपाठी, रिंकू यादव, सर्वेश त्रिपाठी, आरुष सिंह और अन्य छात्रों को दायित्व सौंपा गया। जिसमें नगर सह मंत्री रामकृष्ण, पूर्व तहसील संयोजक आयुष श्रीवास्तव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक भारतीय छात्र संगठन है। इसकी स्थापना 9 जुलाई, 1949 को संघ कार्यकर्ता बलराज मधोक जी की अगुवाई में की गयी थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा सर्वव्यापी छात्र संगठन जोकि छात्रों के हित तथा राष्ट्र हित के लिए कार्य करता है। इस दौरान काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: प्रेमी-प्रेमिका ने सरेराह रचाई शादी, पुलिस, पड़ोसी और राहगीर बने इस अनोखी शादी के साक्षी, जानें मामला

संबंधित समाचार