वाराणसी: प्रेमी-प्रेमिका ने सरेराह रचाई शादी, पुलिस, पड़ोसी और राहगीर बने इस अनोखी शादी के साक्षी, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। प्रेमी-प्रेमिका जब एक होने की ठान लें तो उन्हें परिवार व समाज की बंदिशें रोक नहीं सकती। ऐसा ही मामला वाराणसी में देखने को मिला। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका ने सरेराह शादी रचाई। पुलिस, पड़ोसी व राहगीर इस अनोखी शादी के साक्षी बने। पुलिस ने परिजनों को प्रेमी-प्रेमिका की शादी मंदिर में कराने के लिए राजी कर लिया। सजातीय युवक-युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

शनिवार को युवक युवती के घर पहुंच गया और शादी करने की जिद पर अड़ गया। पहले तो युवती के परिजन इसके लिए राजी नहीं हुए, लेकिन घर में हो-हल्ला होते देख दोनों को लेकर सड़क पर आ गए। पड़ोसियों को भी बुला लिया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। युवक-युवती एक-दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी कराई गई। बिना वैदिक मंत्र, हवन व सात फेरों के शादी कराई गई। लोगों ने सिंदूर और माला लाकर दी। 

शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर रवाना हो गया। हालांकि शादी के बाद युवती के परिजनों ने बेटी व दामाद से नाता तोड़ने की बात कही। इस पर पुलिस ने उन्हें सख्त हिदायत दी। पुलिस का कहना रहा कि दोनों बालिग थे। इसलिए उनकी शादी कराई गई। बाद में परिजनों ने मंदिर से दोनों की शादी कराने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस को लेकर आज से बदला रहेगा राजधानी का रूट, कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित

संबंधित समाचार