भाजपा की सरकार बनने पर भारत तीसरा संपन्न देश होगा सिर्फ "जुमला" है: JDU नेता
पटना। जनता दल यूनाइटेड जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कहना की 2024 में अगर उनकी सरकार बनी तो भारत विश्व में तीसरा संपन्न देश होगा, सिर्फ "जुमला" है ।
जद (यू) नेता ने रविवार को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आपका कहना कि 2024 में अगर सत्ता में आये तो देश विश्व में तीसरा सम्पन्न देश होगा, सबको पता है यह आपका 2024 के लिए सिर्फ जुमला है।" उन्होंने कहा, "अब 2024 का नया जुमला, देश जान चुका है। इसलिए जनता झांसे में नहीं आएगी। देश 2024 में भाजपा मुक्त होकर रहेगा।"
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- पार्टी आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहकर उन्हें जंगलों तक सीमित करना चाहती है
