मऊ में बोले दारा सिंह चौहान- मोदी सरकार में समाज के हर वर्ग का हो रहा है कल्याण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मऊ/आजमगढ़। हाल ही में समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन छोड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के तहत समाज के सभी वर्गों का कल्याण किया जा रहा है।

भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार मऊ पहुंचे श्री चौहान ने यहां आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां दलित पिछड़े वंचित व उपेक्षित वर्ग को उनका पूरा हक मिलता है। इसके साथ ही बिना भेदभाव के सबको सम्मान मिलता है। दलित, पिछड़े व वंचित समाज के लिए वह भाजपा में आये हैं।

गौरतलब है कि श्री चौहान को राजनीतिक उछलकूद के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। लगभग 18 माह पूर्व भाजपा पर पिछड़े व दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए यह सपा के पाले में जा बैठे थे। जहां वह 2022 विधानसभा चुनाव में घोसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। अभी गत दिनों व सपा व विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देते हुए फिर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: फर्जी फिटनेस प्रमाणपत्र से नौकरी के लिए विदेश जा रहे बेरोजागर युवा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई