रायबरेली: परशदेपुर नगर पंचायत के चेयरमैन ने की दलित युवक के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज
रायबरेली, अमृत विचार। नगर पंचायत परशदेपुर के चेयरमैन विनोद कौशल का सोमवार को माता मिढुरिन मंदिर में कस्बे के युवक से मारपीट करते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। मामले में चेयरमैन विनोद कौशल के विरुद्ध मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। चेयरमैन पर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम भी लगाया गया है।परशदेपुर के वार्ड नंबर 5 के युवक भीम निर्मल ने लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वो अपने परिवार के साथ माता मिढुरिन मंदिर दर्शन करने गया था।
पिछले नगर पंचायत चुनाव में विरोध करने की खुन्नस को लेकर चेयरमैन ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वहीं चेयरमैन विनोद कौशल ने समर्थकों के साथ डीह थाने पहुंचकर युवक पर मारपीट का आरोप लगाकर तहरीर दी है। चेयरमैन ने युवक पर प्रायोजित तरीके से भिड़कर वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। वहीं मामले में भीम निर्मल की तहरीर पर चेयरमैन विनोद कौशल के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
क्या कह रहा पीड़ित
मैं अपने परिवार के साथ माता मिढुरिन मंदिर दर्शन करने गया था जहां पर नगर पंचायत चुनाव में विरोध करने की खुन्नस को लेकर चेयरमैन ने मेरे साथ मारपीट की...,भीम निर्मम, पीड़ित युवक।
क्या कहते अध्यक्ष
रोजाना की तरह मैं माता मिढुरिन मंदिर दर्शन करने गया था। वहां पर मेरे साथ भीम निर्मल ने अभद्रता व मारपीट की। प्रायोजित तरीके से मेरे साथ भिड़कर वीडियो बनवाया...,विनोद कौशल, अध्यक्ष नगर पंचायत परशदेपुर।
क्या कह रहे अधिकारी
चेयरमैन विनोद कौशल का एक व्यक्ति की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो की जांच कराई जा रही। जांच के उपरांत कार्यवाही की जाएगी...,अमित सिंह, क्षेत्राधिकारी सलोन।
वायरल वीडियो की पुलिस द्वारा जांच की जा रही। जांच में जो निकल कर आएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी..., प्रफुल्ल पटेल, एडीएम प्रशासन।
यह भी पढ़ें:-विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले सीएम योगी- आतंकवाद पाकिस्तान को ले डूबा
