मेडिकल कॉलेजों के फर्नीचर घोटाले में पूर्व आईएएस समेत छह अफसरों को नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। कन्नौज, बदायूं व सहारनपुर राजकीय मेडिकल कालेजों में कथित तौर पर हुए फर्नीचर खरीद घोटाले में तत्कालीन अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अनीता भटनागर जैन, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. बीएन त्रिपाठी, उप्र राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक आरएन यादव समेत छह अफसरों को लोकायुक्त संगठन ने नोटिस दी है। अफसरों को 28 अगस्त को तलब किया गया है।

इंदिरानगर निवासी आस्था श्रीवास्तव की शिकायत पर लोकायुक्त संगठन ने यह कार्रवाई की है। शिकायत में तत्कालीन अपर मुख्य सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य, निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक के अलावा सहारनपुर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा, बदायूं के प्राचार्य डॉ. एस सी मिश्रा और अपर निदेशक चिकित्सा डॉ जीके अनेजा पर आरोप लगाए गए हैं। लोकायुक्त संगठन की ओर से पूछा गया है कि फर्नीचर खरीदने के लिए शासन से अनुमति ली गई थी या नहीं।

यह भी पढ़ें:-UP News: मूल्यांकन में 20 जिलों के पुलिस कप्तान पहली पायदान पर, महोबा अंतिम पायदान पर

संबंधित समाचार