Record Breaking Rainfall: सहस्त्रधारा की बारिश पिछले 72 साल का रिकार्ड दूसरी बार तोड़ा 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। इस साल देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र की बारिश ने दूसरी  बार 72 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। इस बार सहस्त्रधारा में 251 एमएम बारिश हुई और इससे पहले 9 अगस्त को रिकार्ड टूटा था। इस बार की बारिश ने 1952 में 22 अगस्त को हुई 332.2 एमएम बारिश का रिकार्ड तोड़ा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है सहस्रधारा का अधिकतर हिस्सा वनों से घिरा हुआ है। इस इलाके में बारिश ज्यादा होने की वजह एक यह भी है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, आने वाले दिनों में भी इस इलाके में अधिक बारिश होने की संभावना है।

बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में सबसे ज्यादा बारिश देहरादून जिले में हुई है। जबकि, दून में सबसे ज्यादा 251 एमएम बारिश सहस्रधारा इलाके में दर्ज की गई है। बीते रविवार को शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी रहा। आंकड़ों के अनुसार देहरादून में कुल 175.1 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से करीब एक हजार फीसदी ज्यादा है। दूसरे, नंबर पर टिहरी जिले में 82.5 एमएम बारिश हुई। जबकि, सबसे कम उत्तरकाशी जिले में 20.4 एमएम बारिश हुई। वहीं, प्रदेशभर में 273 फीसदी अधिक 52.9 एमएम वर्षा दर्ज की गई। मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न हुए तो नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ बरसाती नालों में भी खूब पानी बह रहा है।

 

संबंधित समाचार