अतीक-अशरफ हत्याकांड : आज नहीं तय हुए आरोप, शूटरों की अब इस तारीख को होगी पेशी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपियों की सुनवाई बुधवार को एक बार फिर से टल गयी। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आज आरोपी शूटरों पर आरोप तय नहीं किये जा सके। अब इस मामले मे 24 अगस्त को तारीख सुनिश्चित की गयी है। तीनों शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य  प्रतापगढ़ जिला जेल में बंद हैं।

अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में तीनों आरोपी की सुरक्षा को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश कराए जाने का निर्णय लिया गया।  मामले मे जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि पिछले दिनों कोर्ट ने तीनों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए 16 अगस्त की तारीख तय की थी जिसके क्रम में आज उनकी पेशी कराई गयी। अगली तारीख 24 अगस्त को दी गयी है। 

बता दें कि एसआईटी (विशेष जांच दल) ने पिछले माह 13 जुलाई को तीनों शूटरों के लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। पूरे मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम भी मौके पर पहुंची थी, उनके सामने क्राइम सीन भी दोहराया गया था। इस पूरे हत्याकांड की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी ने धारा 302 और IPC व शस्त्र अधिनियम की कई अन्य धाराओं के तहत अपनी जांच पूरी कर ली। इसके बाद एसआईटी की ओर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम के समक्ष आरोप पत्र भी दायर किए गए थे।

ये भी पढ़ें -Ghosi By election : भाजपा ने की बड़ी जनसभा, आज दारा सिंह चौहान करेंगे नामांकन

संबंधित समाचार