Kanpur Dehat News : तालाब में डूबने से युवक की मौत, पैर फिसलने के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में तालाब में डूबने से युवक की मौत।
कानपुर देहात में तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने गोताखोरो की मदद से शव को बहार निकलवाया।
कानपुर देहात, अमृत विचार। क्षेत्र के मुंडेरा गांव में मंगलवार को शौच के लिए एक किशोर का पैर फिसलने से तालाब में डूब गया। युवक को तालाब में डूबता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस व गोताखोरों को सूचना दी। गोताखोर युवक की तलाश में तालाब में उतरे, काफी देर प्रयास के बाद उसका शव ढूंढ निकाला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू की।
