सेलो वर्ल्ड ने सेबी से मांगी 1,750 करोड़ रुपये के IPO की मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। घरेलू जरूरत का सामान बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,750 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा किए हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास सोमवार को जमा किए गए दस्तावेज के मसौदे के मुताबिक, इस सार्वजनिक निर्गम में प्रवर्तकों एवं अन्य शेयरधारकों के पास मौजूद शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी और कोई भी नए शेयर नहीं जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - आवास ऋण पर ब्याज बढ़ने से आठ शहरों में घर खरीदना हुआ‘महंगा’

आईपीओ में कंपनी के पात्र कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये तक के शेयर आरक्षित रखे जाएंगे। मुंबई स्थित सेलो वर्ल्ड प्रमुख रूप से उपभोक्ता घरेलू उत्पाद, स्टेशनरी और फर्नीचर खंडों में उत्पादों की पेशकश करती है। देश के पांच अलग शहरों में इसके कुल 13 विनिर्माण संयंत्र हैं।

यह राजस्थान में ग्लासवेयर संयंत्र लगाने की भी तैयारी में है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 32.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,796.69 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान सेलो वर्ल्ड का शुद्ध लाभ भी 30 प्रतिशत बढ़कर 285 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें - इंडियन बैंक ने 10 शहरों में स्टार्टअप कंपनियों के लिए विशेष प्रकोष्ठ किए शुरू 

संबंधित समाचार