हल्द्वानी: पति ने पत्नी संग पकड़ा पुलिस सिपाही, कमरे में किया कैद

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पुलिस बुलाने गया पति तो पत्नी ने ताला तुड़वाकर प्रेमी को भगा दिया

मेडिकल कॉलेज परिसर और फिर चौकी में काटा पति ने हंगामा

हल्द्वानी, अमृत विचार। पत्नी के संग उसी के कमरे में रंगरलियां मना रहे पुलिस के सिपाही को महिला के पति ने रंगेहाथ पकड़ लिया। जिसके बाद उसने सिपाही को कमरे में कैद कर दिया और सूचना देने पुलिस के पास चला गया। इधर, पत्नी ने अपने प्रेमी सिपाही को भगा दिया। जिसके बाद पति ने पहले मेडिकल कॉलेज आवासीय परिसर और फिर मेडिकल चौकी में हंगामा काटा। इस मामले में पति ने अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है। 

पीड़ित के मुताबिक उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। पत्नी एक चिकित्सालय में काम करती है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं है। बुधवार की दोपहर जब वह दुकान से कुछ सामान लेने घर पहुंचा तो घर का दरवाजा और खिड़कियां अंदर से बंद थीं। उसने कई आवाज लगाई, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला।

कई बार दरवाजा पीटने के करीब 20 मिनट बाद पत्नी ने दरवाजा खोला तो वह कपड़े समेटते हुए बाहर आई। उसने अंदर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस की आधी वर्दी में अंदर मौजूद था। इस पर वहां हंगामा हो गया। इससे पहले कि सिपाही बाहर निकल पाता पति ने उसे कमरे में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया। जिसके बाद वह शिकायत लेकर मेडिकल चौकी पहुंच गया। इधर, महिला ने एक व्यक्ति की मदद से दरवाजे पर लगा ताला तुड़वा दिया और प्रेमी को भगा दिया। जब मेडिकल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा खुला था। 

जिसके बाद पीड़ित और कुछ देर बाद उसकी पत्नी चौकी पहुंच गई। जहां पीड़ित ने पुलिस पर ही आरोपी पुलिस वाले को मौके से भगा देने का आरोप लगाया। मौके पर मौजूद एसआई आदिल ने पीड़ित से तहरीर देने के लिए कहा, लेकिन शाम तक तहरीर नहीं मिली। आरोपी सिपाही नैनीताल जिले के एक थाने में तैनात बताया जा रहा है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि महिला के कार्यकारी मजिस्ट्रेट के समझ बयान करा दिए गए हैं और पति की ओर से तहरीर नहीं मिली है। जबकि सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी। 

 

संबंधित समाचार