प्रधानमंत्री ने लाल किले से बोला है झूठ : अखिलेश यादव

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सतांव/रायबरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बार फिर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर, केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों को कटघरे में खड़ा किया है। बुधवार को लखनऊ से बांदा जाते समय कोन्सा मोड़ पर एक नुक्कड़ सभा में अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। जो प्रधानमंत्री लाल किले से झूठ बोले उसे कभी वोट न दीजिए। कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किला से झूठ बोला है। कहा कि कुछ कास्तकारों को लाभ मिल सकता है लेकिन सही समय पर पानी न मिल पाने से किसानों को लाभ नहीं मिल सका है। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी आड़े हाथ लिया कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे थे कि किसानों को टमाटर से लाभ होगा, लेकिन टमाटर ही गायब हो गया है। 

इससे पूर्व कोन्सा मोड़ पहुंचे सपा प्रमुख का सपा कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया। समाजवादी पार्टीं के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के रायबरेली जिला अध्यक्ष बबलू लोधी एवं उनके सैकड़ों समर्थकों ने अखिलेश को फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत से गदगद अखिलेश यादव ने मंच पर पहुंच कर वीरांगना रानी अवंतीबाई की जयंती के अवसर पर, उनकी प्रतिमा पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में  सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। महंगाई में  वृद्धि के मुद्दे पर उन्होंने टमाटर को याद किया और कहा कि आम आदमी की रसोई से टमाटर गायब है, लेकिन सरकार अपनी झूठी वाहवाही फैलाने में मस्त है। इस मौके पर सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महासचिव दिलीप यादव, विजय करण यादव, श्रीपाल लोधी, शिव सहाय लोधी, रामकिशन लोधी, गयादीन यादव, सोहनलाल पाल, बजरंगी यादव, अशोक माली सुनील पासवान, विनोद गुप्ता व पूती पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : रायबरेली : अंगोला में मानव तस्करी के रैकेट से छूटा रायबरेली का युवक

संबंधित समाचार