तटरक्षक बल ने चीनी नागरिक को बीच समुद्र में जहाज से बचाया, पड़ा था दिल का दौरा 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अरब सागर में पनामा के ध्वज वाले जहाज पर सवार चीन के एक नागरिक को सफलतापूर्वक बचा लिया जिसे दिल का दौरा पड़ने के बाद उपचार की आवश्यकता थी।

ये भी पढ़ें - राजस्‍थान: 119 प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के हुए तबादले

तटरक्षक बल ने खराब मौसम के बीच 16 तथा 17 अगस्त की मध्यरात्रि को बचाव अभियान चलाया। बल ने कहा, ‘‘भारतीय तटरक्षक बल ने 16-17 अगस्त की मध्यरात्रि को मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर अरब सागर में पनामा के ध्वज वाले जहाज ‘एमवी डोंग फांग कैन टैन नंबर 2’ से चीन के एक नागरिक को चिकित्सीय आधार पर बचाया।’’ मुंबई में समुद्री बचाव समन्वय केंद्र को सूचना मिली थी कि अनुसंधान जहाज पर सवार चालक दल के सदस्य यिन वेगयांग को दिल का दौरा पड़ा है और उसे तत्काल उपचार की आवश्यकता है।

इसके बाद चीन से संयुक्त अरब अमीरात जा रहे जहाज से फौरन संपर्क किया गया और उसे दूरसंचार माध्यम के जरिए आवश्यक चिकित्सीय सलाह दी गयी। तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा, ‘‘मरीज को आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ‘एमके-तृतीय’ से हवाई मार्ग से निकाला गया और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।’’

उसने कहा कि त्वरित अभियान अंधेरे में चलाया गया और ‘‘समुद्र में एक विदेशी नागरिक की कीमती जान बचायी गयी। यह अभियान भारतीय तटरक्षक बल की ‘हम रक्षा करते हैं’ के सिद्धांत की प्रतिबद्धताओं की पुष्टि करता है।’’ 

ये भी पढ़ें - केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना 

संबंधित समाचार