ऋषिकेश:  राम झूला पुल पर्यटकों के लिए किया गया बंद, पुल की नींव के पास आई दरार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

ऋषिकेश, अमृत विचार। एसडीएम के निर्देश पर राम झूला पुल पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से मुनिकीरेती क्षेत्र में राम झूला पुल की नींव के पास एक दरार देखने को मिल रही है जिसके चलते पुल पर बैरिकेड लगा दिया गया है और आवाजाही रोक दी गई है।

इधर मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे के लिए सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की आशंका है। 

प्रदेश में कई सड़कें भूस्खलन के कारण अभी भी बंद हैं। जिनमें अधिकारिक तौर पर प्राप्त आंकड़ों पर नजर डालें तो 12 स्टेट हाईवे, सात मुख्य जिला मार्ग, नौ अन्य जिला मार्ग, 135 ग्रामीण सड़कें और 160 पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल हैं। बीते दिवस तक तक 337 सड़कें बंद थीं, 112 सड़कें बुधवार को बंद हुईं थी जिनमें 126 को खोल दिया गया था। जबकि 323 सड़कें अब भी बंद हैं। उन्होंने बताया कि सड़कों को खोलने के काम में 264 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।

बहरहाल मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश से राहत मिलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोगों की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। जिले स्तर पर प्रशासनिक अमले को अलर्ट कर दिया गया है और अधिकारियों को लगातार संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखने बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।