विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 21 और मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवार किए घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए गुरूवार को क्रमशः 21 एवं 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने हैं। बुधवार को भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी गयी थी। बता दें छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची में पांच महिलाओं समेत कुल 21 उम्मीदवारों के नाम, पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए भी पांच महिलाओं सहित 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने की थी जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष भी बैठक में शामिल थे। 

ये भी पढे़ं- मणिपुर हिंसा पर दिल्ली विधानसभा में हंगामा, बीजेपी के चार विधायकों को निकाला गया बाहर

 

संबंधित समाचार