चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping ने विनाशकारी बाढ़ के प्रभावों से निपटने के लिए कदम उठाने का दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस साल आई विनाशकारी बाढ़ के दुष्प्रभावों से शीघ्र निपटने और आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। चीन में बाढ़ के कारण अनेक लोगों की मौत हो गई। बीजिंग और इसके आसपास के इलाकों समेत विभिन्न हिस्सों में फसलों, घरों और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है।

सरकारी मीडिया के अनुसार कम से कम 90 नदियों में जलस्तर चेतावनी के स्तर से ऊपर बह रहा हैं और 24 नदियां पहले से ही उफान पर हैं। साथ ही देश के उत्तर-पूर्व में बड़े हिस्से में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इनमें राजधानी बीजिंग के उत्तर में पड़ने वाला सोंगलियो बेसिन भी शामिल है, जहां लगभग 10 करोड़ लोग रहते हैं।

गुरुवार को राष्ट्रपति चिनफिंग की अध्यक्षता में पोलितब्यूरो की स्थायी समिति की बैठक हुई, जिसके बारे में जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि बैठक में भाग लेने वालों ने संबंधित क्षेत्रों और विभागों को लोगों के जीवन तथा संपत्ति को प्राथमिकता देने और बाढ़ की रोकथाम व राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। चीन में जुलाई में आई बाढ़ में 142 लोगों की मौत हो गई थी। इस महीने भी बाढ़ के चलते दर्जनों लोगों की मौत हुई है। 

ये भी पढ़ें : जल्द भारत आ सकता है 26/11 का आतंकी हमले का गुनहगार राणा, अमेरिकी अदालत ने खारिज की याचिका

 

संबंधित समाचार