Cricket World Cup : रवि शास्त्री और संदीप पाटिल ने की तिलक वर्मा को विश्व कप टीम में शामिल करने की वकालत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और संदीप पाटिल ने शुक्रवार को प्रतिभाशाली तिलक वर्मा को वनडे विश्वकप के लिए भारतीय टीम के मध्यक्रम में शामिल करने की वकालत की। विश्वकप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में किया जाएगा।

 शास्त्री ने कहा कि 20 वर्षीय वर्मा को टीम में शामिल करने से फायदा होगा क्योंकि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है। उन्होंने स्टार स्पोर्टस से कहां, मैं तिलक वर्मा के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हूं और मैं मध्यक्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहता हूं। अगर मैं मध्यक्रम में युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसा खिलाड़ी चाहता हूं तो मैं निश्चित तौर पर उसके (तिलक वर्मा) नाम पर विचार करूंगा।

शास्त्री ने कहा, संदीप पाटिल और एमएसके प्रसाद चयनकर्ता रहे हैं और अगर मैं अपने पैनल के साथ चयनकर्ता होता तो फिर मैं वर्तमान फॉर्म को तवज्जो देता और यह देखता कि वह कैसे रन बना रहा है। वर्मा ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पदार्पण श्रृंखला में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। शास्त्री के 1983 के विश्वकप विजेता टीम के साथी पाटिल ने भी वर्मा की प्रशंसा की। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी टीम में रखने की वकालत की।

पाटिल ने कहा, निश्चित तौर पर मैं तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को टीम में रखना चाहूंगा। अंतिम एकादश में कौन शामिल होगा यह फैसला विरोधी टीम को देखकर किया जा सकता है लेकिन तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों मेरी टीम में होंगे।

ये भी पढ़ें : विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई अभियान में Adam Zampa-Mitchell Marsh की भूमिका महत्वपूर्ण होगी : माइक हसी 

संबंधित समाचार