लखनऊ पहुंचे अभिनेता रजनीकांत, सीएम योगी के साथ देखेंगे फिल्म जेलर
लखनऊ, अमृत विचार। सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी फिल्म जेलर देखने आये हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेता रजनीकांत यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
वह 18 से 20 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में रहेंगे। इस बीच वह अयोध्या, मथुरा और काशी जायेंगे और वहां पर भगवान का दर्शन करेंगे। बीते कुछ दिनों से अभिनेता रजनीकांत देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर भ्रमण कर रहे हैं। अभी हालही में वह उत्तराखंड पहुंचे थे, वहां पर बद्रीनाथा धाम जाकर भगवान के दर्शन किये थे।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने किया बरी
